Events and Activities Details
Event image

EVENT HELD ON 23-07-2021 ON THE OCCASION OF GURU PURNIMA


Posted on 24/07/2021

आज दिनांक 23.7. 2021 को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय रादौर यमुनानगर में यज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सोमनाथ सचदेवा जी उपकुलपति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र उपस्थित हुए इनके साथ मान सिंह जी आर्य समाज सेवी तथा आचार्य विपिन शास्त्री शादीपुर गुरुकुल भी उपस्थित रहे यज्ञ की पूरी प्रक्रिया आचार्य विपिन शास्त्री द्वारा संपन्न करवाई गई यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्रथम गुरु हमारी मां होती है गुरु का स्थान जीवन में सर्वोपरि होता है अतः हमें गुरु के सानिध्य में रहना चाहिए उन्होंने विद्यार्थियों को वैक्सिंग लगवाने के लिए भी प्रेरित किया तथा स्वरोजगार के बारे में भी बताया और कहा कि युवाओं को अपना बहुमूल्य समय केवल सरकारी नौकरी के पीछे भागने में नहीं गंवाना चाहिए बलिक अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहिए जिसमें सरकार लगभग 80% की सब्सिडी देती हैं इस अवसर पर आचार्य विपिन शास्त्री जी ने विद्यार्थियों से यज्ञ को जीवन में शामिल करने की अपील की अंत में प्राचार्य राजेंद्र कुमार जी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर सोमनाथ सचदेवा उपकुलपति आचार्य विपिन जी तथा मान सिंह जी समाजसेवी रादौर का धन्यवाद देते हुए कहा कि गुरु का उपकार कोई नहीं चुका सकता और आज हमें भारतीय संस्कृति के अनुसार इस पर्व को मनाना चाहिए तथा अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए अंत में मुख्य अतिथि को मोमेंटो से सम्मानित किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय का पूरा टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा